Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsCybercriminals Target Pensioners in Gopalganj Steal 32 65 Lakh

तीन दिनों में तीन पेंशनधारियों से 32.65 लाख की ठगी

पेंशनधारियों के खातों पर साइबर अपराधियों की नजरबना रहे हैं। बीते तीन दिनों ने अन्दर जिले के साइबर थाने में तीन पेंशनधारियों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। तीनों से 32.65 लाख की ठगी साइबर अपराधियों ने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 21 Feb 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
तीन दिनों में तीन पेंशनधारियों से 32.65 लाख की ठगी

पेंशनधारियों के खातों पर साइबर अपराधियों की नजर पेंशन बंद होने का हवाला देकर कर रहे ठगी गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले में अब साइबर अपराधी पेंशनधारियों को निशाना बना रहे हैं। बीते तीन दिनों ने अन्दर जिले के साइबर थाने में तीन पेंशनधारियों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। तीनों से 32.65 लाख की ठगी साइबर अपराधियों ने की है। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी अवन्तिका दिलीप कुमार ने बताया कि फुलवरिया थाने के घाना चक गांव निवासी उषा सिन्हा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। उनके मोबाइल पर साइबर अपराधी का कॉल आया। अपराधी ने खुद कोट्रेजरी ऑफिसर बताया। उसने पेंशन बंद होने का हवाला देते हुए एक फार्म भरने की बात कहकर व्हाटसएप पर भेज दिया। जब फार्म भरकर भेज उन्होंने भेजा तो उनके खाते से अपराधियों ने 10 लाख रुपए उड़ा लिए। दूसरा मामला भोरे थाने के जगतौली गांव निवासी ललन पाण्डेय ने दर्ज कराया है । उनके नंबर पर बदमाशों ने कॉल कर कहा कि आपकी पत्नी का पेंशन खाता होल्ड हो गया है। एक फार्म भेज रहा हूं जिसे भरकर भेज दीजिये तो पुन: आपका पेंशन चालू हो जाएगा। जिसके बाद उन्होंने फार्म भरकर भेज दिया। फार्म भेजने के बाद उनके खाते से 10 लाख रुपए साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए। तीसरी प्राथमिकी मांझागढ़ थाने के धर्म परसा गांव निवासी सेवा निवृत शिक्षक कंचन भारती ने दर्ज करायी है। इन्हें भी पेंशन बंद होने की बात कह व फॉर्म भरा कर एसबीआई के खाते से तीन बार में 12 लाख 65 हजार रुपए निकाल लिए गए। तीनों मामलों की साइबर थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है। डीएसपी ने पेंशनर समाज से अपील की है कि इस तरह का कोई भी कॉल आता है,तो उसे इंटरटेन नहीं करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें