सिम पोर्ट कर साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 1.63 लाख
गोपलगंज में साइबर अपराधियों ने दो लोगों के बैंक खातों से 1 लाख 73 हजार रुपए की ठगी की। पीड़ितों ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने जनता से सावधानी बरतने और बैंक से जुड़ी...
महिला सहित दो से ठगी, प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही छानबीन पुलिस ने साइबर ठगों से बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील की गोपलगंज,हमारे संवाददाता। जिले के थावे थाने के चित्तू टोला और मठ गौतम गांव में साइबर अपराधियों ने दो लोगों के बैंक खातों से कुल 1 लाख 73 हजार रुपए की ठगी की। इन मामलों में पीड़ितों ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। चित्तू टोला गांव निवासी संजय शर्मा की पत्नी रीता देवी ने बताया कि साइबर अपराधियों ने उनके सेंट्रल बैंक के खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को एयरटेल से आइडिया में पोर्ट करा लिया। इसके बाद उनके खाते से धीरे-धीरे 1.63 लाख रुपए निकाल लिए गए। रीता देवी के मुताबिक जब वे बैंक से पैसे निकालने गईं, तो कैशियर ने बताया कि खाते में बैलेंस जीरो है। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत नेशनल साइबर पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई। वहीं दूसरा मामला मठ गौतम गांव निवासी सुमित कुमार का है। सुमित ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि फेसबुक पर किसी अनजान व्यक्ति ने बातचीत के दौरान उनकी गूगल पे एकाउंट की यूपीआई जानकारी लेकर 10,000 रुपए की ठगी कर ली। दोनों मामलों में थावे थाने और साइबर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों को भरोसा दिया गया है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर उचित कार्रवाई की जाएगी। सावधानी की अपील पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि बैंक से जुड़ी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी जैसे- ओटीपी, पासवर्ड या यूपीआई पिन किसी से साझा न करें। सोशल मीडिया और मोबाइल नंबर पोर्ट प्रक्रिया में भी सतर्कता बरतें, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।