8.90 लाख रुपए के साथ साइबर अपराधी गिरफ्तार
फुलवरिया में पुलिस ने एक साइबर बदमाश अभिषेक कुमार शर्मा को 8.90 लाख नकद के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से कई फर्जी दस्तावेज मिले हैं, जिनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और डेबिट कार्ड शामिल हैं। वह नेशनल...
- नेशनल क्राइम पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा था साइबर अपराध - पूछताछ में उससे कई सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। फुलवरिया। एक संवाददाता साइबर थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात सेलार कला टोला तरकुलही गांव से एक साइबर बदमाश को 8.90 लाख नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी अभिषेक कुमार शर्मा पुत्र खजांची शर्मा है। उसके पास से पुलिस को चार आधार कार्ड, पांच पैन कार्ड, दो डेबिट कार्ड, विभिन्न बैंकों के दो पासबुक, एक सीपीयू, दो एटीएम कार्ड और दो वोटर आईडी कार्ड भी बरामद किया। छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि अभिषेक पर पहले से साइबर अपराध से जुड़े पांच मामले दर्ज हैं। इनकी जांच के लिए बुधवार की देर रात पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की थी। वह नेशनल क्राइम पोर्टल के माध्यम से साइबर अपराध करता था। वह हरियाणा, राजस्थान एवं पश्चिम बंगाल के खातेधारियों के बैंक एकाउंट से फर्जी आईडी कार्ड के जरिए मोटी रकम की निकासी करता था। पुलिस उसके मोबाइल से अपराध में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पूछताछ में उससे कई सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।