Crowded Hospitals in Gopalganj After 5-Day OPD Closure Due to Strike and Eid Holidays पांच दिनों के बाद खुली ओपीडी,इलाज को उमड़े मरीज , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsCrowded Hospitals in Gopalganj After 5-Day OPD Closure Due to Strike and Eid Holidays

पांच दिनों के बाद खुली ओपीडी,इलाज को उमड़े मरीज

तीन दिन डॉक्टरों की हड़ताल व दो दिन ईद की छुट्टी से बंद रही ओपीडीलवार को उमड़ी मरीजों की भीड़ गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले के अस्पतालों में मंगलवार को पांच दिनों के बाद ओपीडी सेवा बहाल होने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 2 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
पांच दिनों के बाद खुली ओपीडी,इलाज को उमड़े मरीज

तीन दिन डॉक्टरों की हड़ताल व दो दिन ईद की छुट्टी से बंद रही ओपीडी -करीब पांच हजार मरीजों का जिले भर के सरकारी अस्पतालों में हुआ इलाज गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले के अस्पतालों में मंगलवार को पांच दिनों के बाद ओपीडी सेवा बहाल होने पर मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी । सदर अस्पताल की ओपीडी में दोपहर 2 बजे तक लगभग 13 सौ मरीज इलाज के लिए पहुंचे। ज्ञात हो कि 27 से 29 तक डॉक्टरों की हड़ताल के चलते ओपीडी पूरी तरह से बंद रही। 30 को रविवार और 31 सोमवार को ईद की छूट्टी के चलते ओपीडी बंद रही। हालांकि इमरजेंसी सेवा चालू रहने से आकस्मिक मरीजों को राहत मिली । लेकिन छोटी-छोटी बीमारियों से ग्रसित मरीजों को पांच दिन तक ओपीडी का इंतजार करना पड़ा। सीएस डॉ. वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को जिले के अस्पतालों में ओपीडी सेवा शुरू होते ही 5000 से ऊपर मरीजों ने इलाज कराया। जबकि जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी, रेफरल व अनुमंडलीय अस्पताल में इमरजेंसी सेवा को चालू रखा गया था। ज्यादतर मौसमी बीमारियों,चर्म रोग,दस्त उल्टी सर्दी खांसी सिर दर्द आदि के मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।