Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजCourt Orders Action Report on Kidnapping Case in Gopalganj

महिला के अपहरण मामले में कोर्ट ने कुचायकोट थानेदार से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट

गोपालगंज। विधि संवाददाता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनंद कुमार त्रिपाठी की कोर्ट ने अपहरण के एक मामले में आवेदन देने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 19 Nov 2024 10:37 PM
share Share

गोपालगंज। विधि संवाददाता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनंद कुमार त्रिपाठी की कोर्ट ने अपहरण के एक मामले में आवेदन देने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं करने को गंभीरता से लेते हुए कुचायकोट थानाध्यक्ष से एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट की मांग की है। बताया जाता है कि कुचायकोट थाने के बेलबनवा गांव के मिथुन कुमार प्रसाद की शादी 9 जुलाई 2022 को हुई थी। शादी के दो-तीन माह के बाद वह रोजी-रोटी के सिलसिले में विदेश चले गए। इसी दौरान उनकी पत्नी घर से गायब हो गई। घर आने पर उन्होंने अज्ञात के खिलाफ थाने में आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद एसपी को भी डाक से आवेदन भेजा गया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। तब उन्होंने अपने अधिवक्ता पंकज कुमार कुशवाहा के माध्यम से कोर्ट में मुकदमा किया। इसके बाद कोर्ट ने थानाध्यक्ष से एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें