Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsCourt Demands Report After Delayed FIR in Fatal Truck Accident Case

सीजेएम ने सिधवलिया थानाध्यक्ष से रिपोर्ट की तलब

गोपालगंज में सीजेएम आनंद कुमार त्रिपाठी की कोर्ट ने 8 दिन बाद भी प्राथमिकी दर्ज न होने पर सिधवलिया थानाध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी है। 1 मई 2025 को NH 27 पर एक पिकअप ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को ठोकर मार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 9 May 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
सीजेएम ने सिधवलिया थानाध्यक्ष से रिपोर्ट की तलब

गोपालगंज,विधि संवाददाता। ट्रक जब्त करने के 8 दिन बाद तक भी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने को सीजेएम आनंद कुमार त्रिपाठी की कोर्ट ने गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने मामले में सिधवलिया थानाध्यक्ष से रिपोर्ट तलब किया है। बताया जाता है कि गत 1 मई 2025 को एनएच 27 पर सिधवलिया थाने के सदौवा गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में चोकर लदे एक पिकअप ने पीछे से ठोकर मार दी। जिससे पिकअप चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया, लेकिन 8 दिन बीत जाने के बाद भी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में नहीं भेजा गया।

मामले को लेकर ट्रक ऑनर यूपी के देवरिया जिले के अंबेडकर नगर मोहल्ले के अरविंद कुमार ने अपने अधिवक्ता राज कमल के माध्यम से कोर्ट में आवेदन दिया था। जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सिधवलिया थानाध्यक्ष से रिपोर्ट तलब की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें