गोपालगंज में चलेगा मिशन परिवार विकास अभियान
दंपतियों को मिलेगी परिवार नियोजन की जानकारीमें जागरूकता लाने के लिए सही उम्र में शादी एवं 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में 3 साल का अंतराल एवं प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के...

दंपतियों को मिलेगी परिवार नियोजन की जानकारी -आईसीडीएस,जीविका सहित अन्य विभाग करेंगे सहयोग गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले में 10 मार्च से 29 मार्च तक मिशन परिवार विकास अभियान आयोजित होगा। इसके तहत 10 मार्च से 16 मार्च तक दंपती संपर्क पखवारा व 17 मार्च से 29 मार्च तक परिवार नियोजन सेवा पखवारा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान आमजन में जागरूकता लाने के लिए सही उम्र में शादी एवं 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में 3 साल का अंतराल एवं प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों को अपनाने की अपील की जाएगी। परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के दौरान नसबंदी शिविर का आयोजन होगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आंगनबाड़ी सेविका,जीविका दीदी, विकास मित्र को अपने-अपने क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम के संबंध में प्रचार प्रसार करेंगी। इस दौरान इच्छुक लाभार्थियों को आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित होने वाली आरोग्य दिवस पर आशा के माध्यम से कॉपर टी,गर्भनिरोधक सुई एमपीए अंतरा,गर्भनिरोधक गोली,कंडोम की सेवा उपलब्ध कराने तथा महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाएगा। महिला बंध्याकरण के लिए 300 रुपउ एवं पुरुष नसबंदी पर 400 रुपए प्रति लाभार्थी का प्रोत्साहन राशि संबंधित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से देय होगा। सास -बहू सम्मेलन का होगा आयोजन अभियान के दौरान जिले में 5 दिन (10 मार्च से 16 मार्च) तक प्रत्येक प्रखंड में ई- रिक्शा के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों के प्रति जागरूक किया जाएगा जिले के सभी क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 21 मार्च को परिवार नियोजन दिवस मनाया जाएगा व वीएचएसएनडी साइट पर सास -बहू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से डीएम अपनी अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित विभाग के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में यह बैठक की जाएगी। प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कर मिशन परिवार विकास अभियान के दौरान इच्छुक तथा योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण के अस्थाई एवं स्थाई उपाय अपनाने के लिए उत्प्रेरित किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी एएनएम तथा आशा को पखवारा संबंधित जानकारी दी जाएगी। डीपीएम धीरज कुमार ने बताया कि गर्भनिरोधक सूई अंतरा सेवा की उपलब्धता अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ साथ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर सहित स्वास्थ्य उपकेंद्र तक के सभी स्वास्थ्य ईकाइयों पर होगा। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी दंपत्ति संपर्क पखवारा का आयोजन करेंगे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।