थावे में बस व बाइक की टक्कर में दंपती घायल, दोनों रेफर
स्थानीय थाने के इटवा पुल के समीप शुक्रवार को बस व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो...
स्थानीय थाने के इटवा पुल के समीप शुक्रवार को बस व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायलों में सीवान जिले के नगर थाने के आंदर गांव के क्यामुदिन मियां व उनकी पत्नी रौशन तारा शामिल हैं। वे अपने घर से बाइक पर सवार होकर सीवान से गोपालगंज अपने मेहमान के घर जा रहे थे। इस दौरान घ्ज्ञटना घटित हुई। स्थानीय लोगों ने टेम्पो से दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिंताजनक स्थिति देखकर डॉक्टरों ने दोनों घायलों को बेतहर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। वहीं बस चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि बस नई है। जिसको बस मालिक के घर के पूरे परिवार के साथ पूजा कराने के लिए थावे दुर्गा मंदिर लेकर जा रहे थे। पुलिस ने बस व बाइक को जब्त कर लिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि बस मालिक शैलेन्द्र सिंह सीवान जिले के मुफस्सिल थाना के अमलोरी सरसर गांव निवासी बताए गए हैं। जबकि गिरफ्तार बस चालक कन्हैया चौबे सीवान जिले के मुफस्सिल थाने के सरसर गांव का निवासी बताया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।