Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजCorona vegetable market is looking in the green

भोरे में लग रही कोरोना की सब्जी मंडी

फोटो न लोग मास्क का ही प्रयोग कर रहे हैं। दुकानदार भी सम्पूर्ण लॉकडाउन को ठेंगा दिखा रहे हैं। सुबह में आठ बजे से 12 बजे दोपहर तक ही दुकानें खोलनी हैं, लेकिन दिनभर दुकानें खुली रह रही हैं। प्रशासन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 17 May 2021 09:00 PM
share Share

भोरे। एक संवाददाता।लॉकडाउन के दौरान भी भोरे में कोरोना की सब्जी मंडी लग रही है। यहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो रहा है और न लोग मास्क का ही प्रयोग कर रहे हैं। दुकानदार भी सम्पूर्ण लॉकडाउन को ठेंगा दिखा रहे हैं। सुबह में आठ बजे से 12 बजे दोपहर तक ही दुकानें खोलनी हैं, लेकिन दिनभर दुकानें खुली रह रही हैं। प्रशासन की गाड़ी आते ही दुकानदार दुकानें बंद कर दे रहे हैं और गाड़ी जाते ही फिर से दुकानें खुल जा रही हैं। ऐसा लग रहा है कि दुकानदार प्रशासन से डर रहे हैं,कोरोना से नहीं। सुबह के आठ बजे से दोपहर के बारह बजे तक दुकान खोलने के लिए निश्चित समय के दौरान तो बाजार में भारी भीड़ उमड़ जा रही है। प्रशासन की तरफ से दुकानों के आगे बनाए गए गोलों का भी कोई मतलब नहीं रह गया है। लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। सब्जी मंडी के साथ-साथ फल, किराना और अन्य दुकानों पर भी यही स्थिति रह रही है। कपड़े, गहनों और जेनरल स्टोर की दुकानों की स्थिति तो और खराब है। बाहर से शटर बन्द है और भीतर से दुकानें खुली रहती हैं। दुकानों यह स्थिति केवल भोरे बाजार की ही नहीं है। प्रखंड के हुस्सेपुर, लामिचौर, सिसई, मथौली आदि सभी बाजारों की स्थिति कमोबेश यही है। अगर यही स्थिति रही तो लॉकडाउन लगाए जाने के बाद भी उसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें