फुलवरिया के नौ विद्यालयों में मनरेगा से बनेगा खेल मैदान
- मैदान बनाने के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया की गई पूरी जानकी कुमारी से स्थानीय मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन ने जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है। बीडीओ पूजा कुमारी ने बताया कि बथुआ बाजार...
- मैदान बनाने के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया की गई पूरी सीओ व बीईओ से मांगा गया अनापत्ति प्रमाण पत्र फुलवरिया। एक संवाददाता। क्षेत्र के कुल बारह में से नौ पंचायतों मे संचालित मध्य व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मनरेगा से खेल मैदान का निर्माण कराया जाएगा। खेल मैदान के लिए अंचल स्तर से भूमि का चयन करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। स्थानीय सीओ बीरबल बरुण कुमार व बीईओ जानकी कुमारी से स्थानीय मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन ने जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है। बीडीओ पूजा कुमारी ने बताया कि बथुआ बाजार पंचायत के बथुआ बाजार बालेपुर में संचालित बाबा भूत नाथ महाविद्यालय, गणेश डूमर पंचायत के मोतीचक राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय मिश्र बतरहां, कररिया उर्फ़ बहरी पंचायत के पवार बतरहां प्राथमिक विद्यालय , कोयलादेवा पंचायत के कोऑपरेटिव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोयलादेवा , मांझा गोसाई पंचायत के सतई खाप राम नगीना राय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,बैरागी टोला के श्रीपुर कांटा के समीप , लकड़ी बनबीर के समीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान,चुरामन चक के संग्रामपुर रायमल सरकारी हाई स्कूल में खेल मैदान बनेगा। खेल मैदानों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने पर अनुज कुमार अंशु, कौशल विकास केंद्र फुलवरिया कोऑर्डिनेटर नागेंद्र साह, दुर्गेश कुमार राय, मुन्ना कुमार यादव, अभिषेक कुमार अभय आदि लोगों ने खुशी जाहिर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।