Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsCongress Jai Hind Yatra in Gopalganj to Honor Soldiers

कांग्रेस नेताओं ने शहर की सड़कों पर निकाली जय हिन्द यात्रा

देश के सैनिकों के हौसलों को बढ़ाने व शहीद सैनिकों के सम्मान में निकाली गयी यात्रा देश के सैनिकों के हौसलों को बढ़ाने व शहीद सैनिकों के सम्मान में

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 11 May 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस नेताओं ने शहर की सड़कों पर निकाली जय हिन्द यात्रा

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर की सड़कों पर शनिवार की देर शाम में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जय हिन्द यात्रा निकाली गयी। इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग ने किया। देश के सैनिकों के हौसलों को बढ़ाने व शहीद सैनिकों के सम्मान में जय हिन्द यात्रा निकाली गयी। इसकी शुरूआत बंजारी मोड़ के समीप स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से हुई। जो जादोपुर चौक, जादोपुर रोड, मौनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक व सिनेमा रोड होते हुए आंबेडकर चौक पहुंची और यहां समापन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस समय देश और भारतीय सेना के साथ खड़ा है।

अगर देश को शहादत की ज़रूरत पड़ी तो कांग्रेस कार्यकर्ता पहली पंक्ति में नजर आयेंगे। मौके पर शंभू सिंह, शकील अखतर, रूपक सिंह, साजिद हुसैन, राकेश कुमार, मुस्ताक अहमद, विनोद तिवारी, रेयाज अहमद, गौहर हुसैन,अली हुसैन, खुश मोहम्मद, मो. सरताज, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, मो. इस्लाम, अली हुसैन, वाशी अहमद, मनीर अहमद, इमाम हसन, दिनेश कुमार, विनोद यादव, इमरान आलम, अनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार राम, उमाशंकर कुंवर, सत्यप्रकाश नारायण, गुफरान अली व मांझा प्रखण्ड अध्यक्ष शाहिद अफ़रीदी आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें