108 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति
बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय दिघवा दुबौली में चल रहे 108 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का समापन
बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय दिघवा दुबौली में चल रहे 108 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का समापन सोमवार को हवन एवं पूर्णाहुति के साथ किया गया। अंतिम दिन कई संस्कार आयोजित किए गए। पूर्णाहुति के लिए गायत्री परिवार द्वारा 108 हवन कुंड बनाए गए थे। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना की गई। महिला व पुरुष श्रद्धालु हवनमें शामिल हुए। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. नवल किशोर ओझा ,व्यवसायी कृष्णा प्रसाद, शिक्षक संजीव कुमार, शिक्षिका पिंकी कुमारी, व्यवसायी ब्रजेश साह, बिरेन्द्र प्रसाद, अनिल प्रसाद, अधिवक्ता राजनंदन दास, रामबाबू सिंह, प्राचार्या निभा सिन्हा, गायत्री परिवार के डॉ. बीएन दास, बैरिस्टर प्रसाद, देवेंद्र सिंह, ललन प्रसाद, रमेश राय, नवल किशोर उर्फ साधु जी, चंद्रमा पांडेय, मनीष कुमार, रिपू रंजन उपाध्याय आदि श्रद्धालु थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।