बह्मर्षि समाज के उत्थान के लिए एकजुटता जरूरी: श्रीकांत मिश्रा
शहर में भू संवाद की ओर से मिलन समारोह का किया गया आयोजनददाता। जिले के एक मैरेज हॉल में रविवार को ‘भू संवादकी ओर से बह्मर्षि परिवार मकर संक्रांति मिलन समारोह सह दही -चूड़ा भोज का आयोजन किया गया।...
शहर में भू संवाद की ओर से मिलन समारोह का किया गया आयोजन शहर के प्रमुख चौराहे पर भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने का निर्णय गोपालगंज,एक संवाददाता। जिले के एक मैरेज हॉल में रविवार को ‘भू संवादकी ओर से बह्मर्षि परिवार मकर संक्रांति मिलन समारोह सह दही -चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। हरिनारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का आगाज भगवान परशुराम को पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए आपसी एकजुटता जरूरी है। एक दूसरे के सहयोग से ही समाज मजबूत होगा। कहा कि देश में कई उपजातियों में बंटे समाज के लोग भगवान परशुराम के ही वंशज हैं। ‘भू संवाद संगठन का उद्देश्य बह्मर्षि को एकजुट करने का है। इस अवसर पर शहर के एक प्रमुख चौराहे पर भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया गया। मौके पर आलोक राय,बाल्मीकि कुमार,अभिषेक राय,अधिवक्ता रंधीर कुमार,नर्वदेश्वर सिंह,सोनू सिंह,विशाल सिंह,मनोज सिंह,अमरजीत शाही,ऋषि रंजन सिंह,आदित्य भूषण,राजेश कुमार सिंह,समर सिंह,अधिवक्ता प्रद्युम्न राय,सुनील सिंह,डॉ. रविश रंजन आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।