Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsCold Wave Reduces Vegetable Production by 50 in Baikunthpur

कोहरे और ठंड से हरी सब्जियों का उत्पादन घटा  

- तापमान में गिरावट और धूप नहीं निकलने से प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया धीमी बना कारणजिले के पूर्वांचल में कोहरे और ठंड के कारण तापमान गिरने से हरी सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ा है। एक हफ्ते में हरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 5 Jan 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on

- तापमान में गिरावट और धूप नहीं निकलने से प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया धीमी बना कारण - उत्पादन में आई कमी से सब्जी उत्पादक परेशान बैकुंठपुर, एक संवाददाता। जिले के पूर्वांचल में कोहरे और ठंड के कारण तापमान गिरने से हरी सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ा है। एक हफ्ते में हरी सब्जियों के उत्पादन में 50 फीसदी तक कमी आई है। पिछले एक सप्ताह से जिले में शीतलहर का प्रकोप चल रहा है। जिसका असर पत्ता गोभी, हरी मिर्च, टमाटर, बैंगन, सेम, मूली, गाजर, मटर, कद्दू, कोहड़ा, पालक, सरसों के साग सहित अन्य सब्जियों पर के उत्पादन पर दिख रहा है। जानकारों के अनुसार उत्पादन कम होने का कारण धूप कम निकलने के कारण प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया की गति का धीमा होना बताया जा रहा है। जिसके कारण सब्जियों की पत्तियां तेजी से झुलस रही है। झुलसा रोग से निपटने के लिए किसान कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करा रहे हैं। लेकिन दवाओं का छिड़काव बेअसर साबित हो रहा है। इससे किन परेशान हैं। शीतलहर का प्रकोप आलू के फसल पर दिखने लगा है। इन गांवों में होती है हरी सब्जियों की खेती जिले के पूर्वांचल में दो दर्जन से अधिक गांवों में किसान व्यापक पैमाने पर हरी सब्जियों की खेती करते हैं। यहां से उत्पादित हरी सब्जियां लेने के लिए थोक व्यवसाई किसानों की खेत तक पहुंचते हैं। लेकिन मौसम के मिजाज ने हरी सब्जियों का उत्पादन कम कर दिया है। जिससे सब्जी उत्पादक घाटे में चल रहे हैं। बैकुंठपुर प्रखंड के दिघवा, गम्हारी, चिउटाहां, भगवानपुर, दुबौली, उसरी, कतालपुर, मीरा टोला, रेवतिथ, बनकट्टी, देवकुली, चमनपुरा, खजूहट्टी, कर्मशिला, प्यारेपुर, सिरसा, मानपुर, शंकरपुर, बांसघाट मसूरिया, परसौनी आदि गांवों में किसान व्यापक पैमाने पर हरी सब्जियों की खेती करते हैं। चिंतित सब्जी उत्पादकों ने सुनाई अपनी पीड़ा दिघवा गांव के सब्जी उत्पादक रमेश प्रसाद ने बताया कि हरी सब्जियों पर झुलसा रोग का प्रकोप शुरू हो गया है। जिसे बचाने के लिए छिड़काव किया जा रहा है। बावजूद सब्जियों का पैदावार कम हो रहा है। कर्मशिला गांव के गोविंद कुमार बताते हैं कि आलू की लतर सूख रही है। बैंगन, टमाटर व हरी मिर्च का उत्पादन पत्तियों के सूखने से कम हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें