Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsCold Wave Impact Surge in Patients with Joint Pain and Chest Issues in Baikunthpur

बैकुंठपुर में ठंडजनित बीमारियों की चपेट में आ रहे बुजुर्ग

बैकुंठपुर में ठंड का प्रभाव जारी है। धूप से थोड़ी राहत मिली, लेकिन सर्द हवाएं बनी रहीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुजुर्गों और महिलाओं की संख्या 50% बढ़ी। हड्डियों में दर्द और सीने में दर्द की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 18 Jan 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on

बैकुंठपुर। एक संवाददाता जिले में ठंड का प्रभाव शनिवार को भी जारी रहा। दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिली, लेकिन सर्द हवाओं का असर पूरे दिन बना रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर की ओपीडी में पिछले एक हफ्ते से महिलाओं और बुजुर्ग मरीजों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले 50% अधिक देखी जा रही है। इनमें अधिकतर लोग हड्डियों में दर्द की शिकायत लेकर आ रहे हैं। बुजुर्गों में सबसे अधिक सीने में दर्द की शिकायत आ रही है, जिसके कारण हार्ट अटैक के मामले बढ़ गए हैं। 55 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में ऑक्सीजन लेवल कम होने की समस्या भी देखी जा रही है। महिलाओं में कमर दर्द, जोड़ों का दर्द और सिरदर्द की शिकायतें आम हैं। 40 वर्ष से ऊपर की महिलाओं में सर्वाइकल और स्पाइन दर्द की समस्या अधिक बढ़ गई है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ठंड के कारण होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए अस्पताल में सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। मरीजों को 24 घंटे आपातकालीन सेवा दी जा रही है। ओपीडी के अलावा, अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी ठंडजनित बीमारियों के मद्देनजर विशेष इंतजाम किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें