Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsCO who excelled in filing and dismissing will be honored

दाखिल-खारिज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले सीओ होंगे सम्मानित

डीएम की बैठक र्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की। इसमें दाखिल-खारिज में इस माह जिले को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सभी राजस्व पदाधिकारियों को डीएम ने सराहा। एडीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 7 April 2021 08:30 PM
share Share
Follow Us on

गोपालगंज। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम के चेंबर में बुधवार को राजस्व कार्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की। इसमें दाखिल-खारिज में इस माह जिले को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सभी राजस्व पदाधिकारियों को डीएम ने सराहा। एडीएम को निर्देश दिया गया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले सीओ को डीएम की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सीओ को निर्देश दिया गया कि अपने अंचल से उत्कृष्ट कार्य करनेवाले राजस्व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देने के लिए नामित कर प्रस्ताव भेजें। शनिवार को थाना व अंचल के संयुक्त स्तर से निष्पादित होनेवाले भूमि विवादों के मामलों की प्रविष्टी नियमित रूप से पोर्टल पर करना सुनिश्चित करेंगे। सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि लगान वसूली के संबंध में शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए राजस्व कर्मियों को निर्देश देंगे। जिसमें प्रत्येक हल्का के 50 बड़े बकाएदारों की सूची बनाकर वसूली सुनिश्चित कराएंगे। बैठक में एडीएम विरेन्द्र प्रसाद, भूमि उप समाहर्ता ,डीआरडीए निदेशक व सभी सीओ मौजूद थे।

पोषण ट्रैकर में लाभुकों की इंट्री में गोपालगंज बना सूबे में अव्वल

समीक्षा बैठक

कलेक्ट्रेट के सभागार में बुधवार को हुई आईसीडीएस विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक

पीएम मातृ वंदना व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में अच्छा कार्य करने पर सराहे गए सीडीपीओ

गोपालगंज। हिन्दुस्तान संवाददाता

आईसीडीएस विभाग के तहत सर्वप्रथम पोषण ट्रैक्रर के माध्यम लाभुकों की इंट्री करने में गोपालगंज जिला पूरे सूबे में अव्वल स्थान पर आया है। कलेक्ट्रेट के सभागार में बुधवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आईसीडीएस विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें ट्रैकर के माध्यम लाभुकों की इंट्री करने में जिले को स्टेट टॉपर आने पर तालियां बजाकर सराहना की गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में अच्छा कार्य करने पर जिले के सभी सीडीपीओ की सराहना की गयी। बताया गया कि जिले में कई आंगनबाड़ी केन्द्र किराए के भवन में संचालित हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि सीडीपीओ व संबंधित सीओ संयुक्त टीम बनाकर भूमि उपलब्धता के लिए सूची बनाएं। जिससे कि जिले में अधिक से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन का निर्माण हो सके। बैठक में आईसीडीएस के डीपीओ, सभी सीडीपीओ, एलएस, जिला समन्वयक पोषण अभियान व पीएमएमवीवाई आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें