Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsChild Parliament Organized at PM Shri School Jawahar Navodaya Vidyalaya with Oath Ceremony

बाल संसद : सांसदों की भाषा की शालीनता की अतिथि ने की प्रशंसा

बलेसरा स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में बाल संसद का आयोजन किया गया। विधायक राजेश सिंह कुशवाहा ने बच्चों की शालीनता और संसदीय शिष्टाचार की प्रशंसा की। बाल संसद में नव निर्वाचित सांसदों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 15 Jan 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on

बलेसरा स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में बाल संसद का किया गया आयोजन -नव निर्वाचित सांसदों ने ली शपथ,प्रतिपक्ष के नेता ने संसद में उठाए जनहित के सवाल उचकागांव,एक संवाददाता । बलेसरा स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को बाल संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि हथुआ विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक राजेश सिंह कुशवाहा एवं प्राचार्य सुधाकर शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। प्राचार्य द्वारा विधायक को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। उसके बाद बाल संसद की कार्यवाही शुरू हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजेश सिंह कुशवाहा ने बच्चों के प्रश्न करने के तरीके भाषा की शालीनता संसदीय शिष्टाचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप जैसे युवा सांसदों की देश को जरूरत है। कहा कि अगर आप जैसे लोग संसद में आए तो अपने नेतृत्व क्षमता, संवेदनशीलता तथा क्षेत्र के विकास की प्रतिबद्धता के साथ देश का विकास तेजी से होगा। बच्चों की तरफ से बाल संसद में स्पीकर की भूमिका में रिया भारती, डिप्टी स्पीकर कृष्ण कुमार, प्रधानमंत्री विनायक मणि,गृहमंत्री अतुल कुमार,वित्तमंत्री किशन कुमार,रेलमंत्री कुणाल कुमार शाही,रक्षा मंत्री राखी प्रसाद,शिक्षा मंत्री हेमा कुमारी,पंचायती राज मंत्री रेखा कुमारी,मार्शल आदित्य कुमार ने भाग लिया। संसद में नव निर्वाचित सांसद सिमरन कुमारी,सौरभ चौरसिया तथा गार्गी मेदी ने शपथ ली। जबकि प्रतिपक्ष नेता के रूप में अखिल कुमार,पारुल कुमारी, अनिकेत चौबे, आशुतोष कुमार ,तालिब अंसारी, रश्मि कुमारी , सुमन कुमारी आदि ने कई सवाल किए। पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विधायक ने हर्बल गार्डन, पुस्तक प्रदर्शनी तथा कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और व्यवस्था की प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन उप प्राचार्य पुष्प राज सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के बाद हुआ। मौके पर एएन जैसवार, कृष्ण मणि मिश्रा, वीएन कुमार, आर सिन्हा, एसके श्रीवास्तव, श्रीमती भारती,आर एस गुप्त,एसके चौरसिया, शिखा गौर,एम प्रसाद आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें