शहर स्थित होटल से मुक्त कराया गया बाल श्रमिक
गोपालगंज में बाल श्रम विमुक्ति धावा दल ने कमला राय कॉलेज रोड पर एक होटल में छापेमारी की। इस दौरान एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी और पुलिस जवानों ने कार्रवाई की और संबंधित...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 21 April 2025 10:47 PM

गोपालगंज। जिले में गठित बाल श्रम विमुक्ति धावा दल ने सोमवार को शहर के कमला राय कॉलेज रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की। इस दौरान वहां मजदूरी करते हुए एक बाल श्रमिक का मुक्त कराया। उक्त धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, गोपालगंज सदर, थावे, मांझा एवं बैकुण्ठपुर के साथ गोपालगंज पुलिस लाइन के जवान भी शामिल थे। श्रम अधीक्षक गोपालगंज ने बताया कि संबंधित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को उक्त नियोजक के विरूद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने एवं अन्य सभी अनुवर्ती कार्रवाई यथाशीघ्र करने का भी निर्देश दिया गया हैl
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।