बैकुंठपुर की दो दुकानों से मुक्त कराए गए दो बाल श्रमिक
गोपालगंज में श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने बैकुंठपुर में छापेमारी की। इस अभियान में दो दुकानों से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। श्रम अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को नियोजक के खिलाफ प्राथमिकी...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 31 Dec 2024 10:46 PM
गोपालगंज। हिन्दुस्तान संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग के नियमानुसार बाल श्रम विमुक्ति के लिए गठित धावा दल ने मंगलवार को बैकुंठपुर में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दो दुकानों से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। उक्त धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बैंकुण्ठपुर एवं पंचदेवरी के साथ संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल भी शामिल थे। श्रम अधीक्षक गोपालगंज ने बताया कि संबंधित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को उक्त नियोजक के विरूद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने एवं अन्य सभी अनुवर्ती कार्रवाई यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।