Hindi NewsBihar NewsGopalganj Newschatra ko dhaka marne par logo ne baik sawar ko banaya bandhak

छात्रा को धक्का मारने पर लोगों ने बाइक सवार को बनाया बंधक

शहर के चिराई घर बस स्टैंड के समीप शुक्रवार को बाइक सवार ने बीए पार्ट वन की एक छात्रा को धक्का मार दिया। धक्के के किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो...

हिन्दुस्तान टीम गोपालगंजFri, 9 Nov 2018 06:32 PM
share Share
Follow Us on

शहर के चिराई घर बस स्टैंड के समीप शुक्रवार को बाइक सवार ने बीए पार्ट वन की एक छात्रा को धक्का मार दिया। धक्के के किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी किशोरी शहर के पुरानी चौक नोनिया टोली मोहल्ले के संजय कुमार की पुत्री प्रियांशु कुमारी बताई गई है। स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। धक्का मारने के बाद बाइक चालक फरार हो गया। लेकिन, बाइक पर पीछे बैठे थावे थाने के पैठानपट्टी गांव के छोटेलाल यादव को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया इलाज का खर्च मांगने लगे। इसके बाद उक्त व्यक्ति को लोग लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गए। इस दौरान किशोरी के परिजन भी इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गए। परिजनों ने बाइक पर बैठे व्यक्ति को बंधक बना लिया। कुछ युवक बाइक पर बैठे व्यक्ति के साथ मारपीट करने को उतारू हो गए थे। लेकिन, घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस अस्पताल में पहुंच गई। इसके बाद पुलिस बाइक सवार को हिरासत में लेकर नगर थाने में चली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें