ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर किया घायल
मांझागढ़ में एक विवाहिता चांदनी कुमारी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। ससुराल वाले दहेज को लेकर विवाद के चलते उसके मायके में घुसकर मारपीट की। हमले में चाकू और तलवार का भी इस्तेमाल...

मांझागढ़ । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के नई बाजार में ससुराल वालों ने मायके गई विवाहिता के घर में घुसकर जमकर मारपीट की। इस मामले में पीड़िता ने स्थानीय मांझागढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार नई बाजार की चांदनी कुमारी की शादी आठ वर्ष पूर्व गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के चिराई घर के समीप रवि कुमार सोनी से हुई थी। इधर ,दहेज को लेकर ससुराल वालों से अनबन चल रही थी। वह अपने मायके मांझा नई बाजार आ गई। रविवार को उसके ससुराल पक्ष के रवि सोनी , संजीव सोनी , नीतीश सोनी सहित सात लोग उसके मायके स्थित घर में घुस गए व जमकर मारपीट किया। विवाहिता का आरोप है कि उसके ऊपर चाकू व तलवार से भी हमला किया गया । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।