पुलिस ने 63 शराब माफियाओं पर किया इनाम घोषित
इनाम घोषित शराब माफियाओं में उत्तर प्रदेश के भी शामिलराब माफियाओं पर 20 हजार से लेकर 2000 तक इनाम घोषित किया गया है। जिसमें 12 शराब माफियाओं पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है। फुलवरिया थाने के...
इनाम घोषित शराब माफियाओं में उत्तर प्रदेश के भी शामिल दो से बीस हजार तक का इनाम किया गया घोषित गोपलगंज,हमारे संवाददाता। लंबे अरसे से फरार चल रहे गोपालगंज व दूसरे जिलों के 63 शराब माफियाओं पर इनाम घोषित किया गया है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि फरार शराब माफियाओं पर 20 हजार से लेकर 2000 तक इनाम घोषित किया गया है। जिसमें 12 शराब माफियाओं पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है। फुलवरिया थाने के मजिरवां कला टोला निवासी नागेंद्र यादव पर 20 हजार,उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले तरेया सुजान के अहिरौली दान निवासी नागेन सिंह उर्फ नागेंद्र सिंह पर 15 हजार, फुलवरिया थाने के रामपुर कला निवासी राजन कुमार पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इस तरह भोरे थाने के कल्याण पुर गांव निवासी ईश मोहम्मद,इसी थाने के लुहसी के मिथुन यादव,गोपालपुर के लक्ष्मीपुर चैलवा गांव के आमोद सिंह, विशम्भरपुर थाने के खेम मटिहानिया के बसंत साह, सीवान बड़हरिया के गौसीहाता गांव निवासी रामबाबू कुमार,नौतन थाने के भगवानपुर गांव निवासी दीपू यादव व रविशंकर सिंह पर भी इनाम घोषित किया गया है। जादोपुर थाने के कठघरवा अनु सहनी,बरई पट्टी के राकेश राय,व बलुआ गांव निवासी बुधन सहनी ,उचकागांव के शामपुर के बब्लू सिंह,भगवान टोला के मनीष यादव पर इनाम घोषित किया गया है। 26 फरार शराब माफियाओं पर 5 हजार तथा 22 पर 2000 का इनाम घोषित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।