Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsBody Found by Roadside Suspicious Circumstances Surrounding Death of 58-Year-Old Man

बरौली में संदिग्ध स्थिति में अधेड़ की मौत, पुलिस जांच में जुटी

बुधवार की शाम रतन सराय गांव के पास सड़क किनारे 58 वर्षीय अंगद सिंह का शव मिला। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। परिजनों ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 8 May 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
बरौली में संदिग्ध स्थिति में अधेड़ की मौत, पुलिस जांच में जुटी

सड़क किनारे मिला शव, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित परिजनों में मचा कोहराम,शाम तक थाने में नहीं दिया आवेदन बरौली। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के रतन सराय गांव के समीप सीवान-सरफरा मुख्य मार्ग के किनारे बुधवार की शाम एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उसे एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों की टीम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुरवल गांव निवासी 58 वर्षीय अंगद सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को किसी राहगीर द्वारा सड़क किनारे व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।बरौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि अधेड़ की मौत को लेकर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत या आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधेड़ की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें