महाराष्ट्र व बिहार में जीत पर भाजपा ने शहर में निकाला विजय जुलूस
शनिवार की शाम भाजपा नेताओं ने महाराष्ट्र और बिहार विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत के बाद विजय जुलूस निकाला। नेताओं ने मौनिया चौक पर पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया। जुलूस में कई...
शनिवार की शाम में भाजपा नेताओं ने शहर में निकाला विजय जुलूस नेताओं ने जीत का जश्न मनाया और मौनिया चौक पर पटाखे भी फोड़े गोपालगंज, हमारे संवाददाता। महाराष्ट्र और बिहार में विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत के बाद शनिवार की शाम में भाजपा नेताओं ने शहर में विजय जुलूस निकाला। इस दौरान नेताओं ने जीत का जश्न मनाया और मौनिया चौक पर पटाखे भी फोड़े। साथ ही नारेबाजी भी की। नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलायी। जुलूस में सूबे के मंत्री जनक राम, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गिरि,सदर विधायक कुसुम देवी , पूर्व एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय व अन्य नेतागण शामिल थे। उधर, हम पार्टी के नेताओं ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई की। हम जिला अध्यक्ष पंकज सिंह राणा ने कहा कि इस जीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के नेतृत्व पर जनता ने विश्वास जताया है। मौके पर प्रधान महासचिव प्रोफेसर रितेश कुमार सिंह, महासचिव सत्येंद्र सिंह ,सौरभ सिंह वीशू ,राजू सिंह, उपाध्यक्ष मोहम्मद लाल बाबू, स्वामीनाथ सिंह, प्रवक्ता नीलेश मिश्रा ,हसन इमाम सोनू नसीम हैदर आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।