सासामूसा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
हादसाअज्ञात वाहन की चपेट में आने एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक कुचायकोट थाने के ही इसुआपुर गांव का दिनेश मिश्रा था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर...
गोपालगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
कुचायकोट थाने के सासामूसा के समीप एनएच पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक कुचायकोट थाने के ही इसुआपुर गांव का दिनेश मिश्रा था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इसुआपुर गांव के दिनेश मिश्रा गोपालगंज शहर में अष्टयाम में भाग लेने के लिए शुक्रवार को चले थे। रात में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे शनिवार की सुबह बाइक सवार होकर शहर से अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान वे जैसे ही कुचायकोट थाने के सासामूसा के पास एनएच पर पहुंचे कि तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद अज्ञात वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई। इसके बाद हादसे की खबर स्थानीय लोगों ने कुचायकोट थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल में पहुंची। जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
----------------------------------
चार घंटे के बाद हुआ पोस्टमार्टम
सदर अस्पताल में मृतक दिनेश मिश्रा का शव करीब चार घंटों तक पड़ा रहा। हादसे के बाद स्थानीय चौकीदार भी सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुंच गया। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने चार घंटों के बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया तो परिजनों ने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद परिजन अस्पताल प्रशासन से संपर्क किए। फिर शव का पोस्टमार्टम हुआ और परिजनों को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।