Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजBihar Small Entrepreneur Scheme 513 Beneficiaries to Start Industries in Gopalganj

बिहार लघु उद्यमी योजना से जिले के 513 उद्यमी शुरू करेंगे उद्योग

- लाभुकों को प्रशिक्षण देने के बाद मशीनरी की खरीद के लिए जारी की गई है राशिका हो रहा संचालन 62 अन्य लाभुकों को भी प्रशिक्षण के बाद राशि देकर शुरू कराए जाएंगे उनके पसंद के उद्योग धंधे कैप्शन- 66जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 20 Nov 2024 11:11 PM
share Share

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि बिहार लघु उद्यमी योजना से चयनित जिले के 513 उद्यमी जल्द उद्योग शुरू करेंगे। इस योजना लिए मिले कुल आवेदनों की जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभाग ने 575 लाभुकों का चयन किया था। जिसमें 513 को उनके उद्योग से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिला उद्योग केन्द्र में दिया जा चुका है। शेष 62 लाभुकों को भी प्रशिक्षण देने की तैयारी की जा रही है। विभाग प्रशिक्षण प्राप्त लाभुकों को उद्योग लगाने के लिए जगह व मशीनरी की व्यवस्था करने के लिए योजना की पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपए जारी भी कर चुका है। अब लाभुकों को 30 नवंबर तक उद्योग से संबंधित मशीनरी की खरीदारी करने व बिल को विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है। उसके बाद अब उद्योग से संबंधित रॉ-मेटेरियल की खरीदारी के लिए योजना की दूसरी किस्त के रूप में 50 हजार रुपए जारी किए जाएंगे। 68 प्रकार के उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों का हुआ चयन जिला उद्योग कार्यालय के अनुसार बिहार लघु उद्यमी योजना से चयनित 513 लोग जिले में 68 प्रकार के उद्योग व व्यवसाय लगाने के लिए चयन किया गया है। खाद्य प्रसंस्करण के आटा, सत्तू, बेसन उत्पादन, मसाला, नमकीन, जैम, जैली, सॉस, नूडल्स, पापड़, अचार, मोरब्बा, फलों के जूस, मिठाई आदि शामिल हैं। इसी तरह फर्नीचर उद्योग से संबंधित बढ़ईगिरी, बांस के सामान, नाव, बेंत के सामान निर्माण को लेकर भी उद्यमियों का चयन किया गया है। निर्माण उद्योग से संबंधित सीमेंट की जाली, दरवाजा, खिड़की, प्लास्टर ऑफ पेरिस के सामान, दैनिक सामग्री जैसे डिटर्जेंट पाउडर, बिंदी, मेंहदी, मोमबती, कृषि यंत्र, गेट ग्रिल, मधुमक्खी का बक्शा, आभूषण निर्माण, स्टील बॉक्स, लोहार, बिजली पंखा, स्टेब्लाइजर सहित 68 प्रकार के उद्योग के लिए जिले के उद्यमियों का चयन किया गया है। दो लाख की सहायता की है योजना राज्य सरकार ने सभी गरीब परिवार जिनका सलाना आय 72 हजार रुपए से कम है और वह बीपीएल श्रेणी में शामिल हैं, उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को रोजगार व व्यवसाय शुरू करने के लिए दो-दो लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाती है। योजना के रुपए से गरीब परिवार के लोग लघु उद्योग स्थापित करने के लिए मशीनरी और उपकरण की भी खरीदारी कर सकेंगे। वर्जन बिहार लघु उद्यमी योजना से जिले में उद्योग लगाने के लिए 575 लाभुकों का चयन किया गया है। इसमें 513 लोगों को उनके रोजगार से संबंधित प्रशिक्षण देकर योजना की पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपए की राशि जारी कर दी गई है। चयनित लोगों को उद्योग से संबंधित मशीनरी की खरीदारी करने को कहा गया है। मशीनरी की खरीदारी होते ही रॉ-मेटेरियल की खरीदारी के लिए योजना की दूसरी किस्त जारी कर दी जाएगी। आयुष कुमार, महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र, गोपालगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें