भोरे पुलिस के खिलाफ 28 जनवरी से आंदोलन करेगा माले
भाकपा माले ने 28 जनवरी से भोरे पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। पार्टी नेताओं का आरोप है कि पुलिस गरीबों को प्रताड़ित कर रही है और फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही...
भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध भाकपा माले ने 28 जनवरी से उसके खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। पार्टी नेता जितेंद्र पासवान व सुभाष पटेल ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। नेताओं ने कहा कि भोरे पुलिस जांच के नाम पर गरीबों को प्रताड़ित कर रही है।थाने में फर्जी मुकदमों की बाढ़ आ गई है। थाने में पैसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। जबकि वास्तविक पीड़ित प्राथमिकी के लिए थाने का चक्कर काट रहे हैं। भोरे पंचायत की मुखिया के पति अर्जुन सिंह और उनके भाइयों पर फर्जी मुकदमा दायर कर दिया गया है। वहीं पार्टी नेता सुभाष पटेल ने कहा कि गरीब और सताए लोगों की थाने में कोई सुन नहीं रहा है। जांच के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।