‘आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में लोगों ने रखीं समस्याएं
मीरगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या एक में ‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस कार्यक्रम में नागरिक सुविधाओं, विकास योजनाओं और...

मीरगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या एक आयोजित हुआ कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की शुरुआत उचकागांव,एक संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा ‘आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आगाज मीरगंज शहर में शुक्रवार को किया। नगर परिषद के वार्ड संख्या एक में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी गईं। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। जहां उन्होंने पूरे राज्य में कार्यक्रम के सुचारु संचालन हेतु दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता, विकास योजनाओं की स्थिति तथा स्थानीय आवश्यकताओं पर खुलकर संवाद किया गया। कार्यक्रम में हथुआ अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी प्रियंका सिन्हा, नगर परिषद के ईओ मनोज कुमार,उप सभापति धनंजय यादव, वार्ड पार्षद विजय लक्ष्मी देवी, कार्यालय सहायक रवि रंजन, जेई साधुशरण प्रसाद, स्वच्छता पदाधिकारी कुमारी तनु, सिटी मैनेजर अविनाश कुमार, टैक्स दरोगा जेपी यादव, अमीन राजेंद्र प्रसाद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।