Bihar Board 12th Result: सेल्फ स्टडी से अभिषेक ने इंटर कला की परीक्षा में पाया बिहार में तीसरा स्थान
बिहार के गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड के अमवां नकछेद गांव के निवासी छात्र अभिषेक कुमार ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के कला वर्ग में पूरे सूबे में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। अभिषेक सदर...
बिहार के गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड के अमवां नकछेद गांव के निवासी छात्र अभिषेक कुमार ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के कला वर्ग में पूरे सूबे में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। अभिषेक सदर प्रखंड के तुरकहां स्थित एमएम उर्दू हाई स्कूल के छात्र हैं। इनके पिता अवध किशोर साह पंजाब में एक फैक्ट्री में काम करते हैं। जबकि इनकी मां वीणा देवी हाउस वाइफ हैं। ये दो भाई व एक बहन में सबसे छोटे हैं। अभिषेक आगे की पढ़ाई कर यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनना चाहते हैं। जिससे कि वे देश की सेवा कर सकें।
इंटर परीक्षा की तैयारी के संबंध में अभिषेक बताते हैं कि कोविड-19 को लेकर लगे लॉकडाउन से काफी परेशानी हुई। इसके बाद एक रूटीन तैयार कर सेल्फ स्टडी से सिलेबस पूरा किया गया। बाद में गुरुजनों का भी काफी मार्गदर्शन मिला। परीक्षा की तैयारी को लेकर काफी मेहनत करनी पड़ी। सुबह व शाम के अलावा देर रात तक पढ़ाई करते थे। उन्होंने रिवीजन पर भी फोकस किया। वे अपनी सफलता को श्रेय अभिभावकों, परिजनों व गुरुजनों को देते हैं। अभिषेक ने बताया कि संकल्प व सकारात्म सोच के साथ नियमित व रूटीनबद्ध पढ़ाई ही सफलता का मूलमंत्र है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।