तटबंध पक्कीकरण कार्य का किया निरीक्षण
गोपालगंज के भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी ने बैकुंठपुर से सरफरा तक सारण तटबंध के पक्कीकरण कार्य का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2020 में पक्कीकरण की स्वीकृति दी थी। इस कार्य से दियारा क्षेत्र...
गोपालगंज। बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह बैकुंठपुर पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने बैकुंठपुर के आशा खैरा से सरफरा तक सारण तटबंध के पक्कीकरण कार्य का शुक्रवार को निरीक्षण किया। श्री तिवारी ने बताया कि उनकी पहल पर 2020 के अगस्त माह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्कालीन जल संसाधन मंत्री संजय झा के सहयोग से तटबंध के पक्कीकरण की स्वीकृति दी थी। सारण तटबंध 80 से 120 किमी का पक्कीकरण कार्य 113 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। तटबंध के पक्कीकरण से दियारा क्षेत्र का विकास होगा एवं दियारा के लोगों को वैकल्पिक सड़क मिल जाएगी जिससे आवागमन सुगम होगा। मौके पर विनय यादव, बबन सिंह, विरेंद्र सहनी, बाबूचंद सहनी, पंकज सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।