Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजBihar and UP Police jointly run 39 Operation Liquor Campaign 39

बिहार व यूपी पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया ‘ऑपरेशन शराब अभियान

शराब मुक्त बिहारर वहां से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं भोरे पुलिस ने यूपी पुलिस और स्पेशल फोर्स एआरबी की मदद से थाना क्षेत्र के भगवानपुर में छापेमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 23 March 2021 08:31 PM
share Share

भोरे। यूपी व बिहार पुलिस की तरफ से भोरे के सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की बरामदगी के लिए मंगलवार को साझे तौर पर ‘ऑपरेशन शराब अभियान चलाया गया। इस ऑपरेशन में दोनों ही प्रदेशों के पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे। छापेमारी के दौरान जहां बिहार पुलिस के सहयोग से यूपी पुलिस ने अपनी सीमा में स्थित एक ईंट भठ्ठे पर छापेमारी कर वहां से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं भोरे पुलिस ने यूपी पुलिस और स्पेशल फोर्स एआरबी की मदद से थाना क्षेत्र के भगवानपुर में छापेमारी करते हुए शराब बरामद की। दोनों प्रदेशों की इस साझा कार्रवाई से पूरे क्षेत्र के शराब माफियाओं में हडकंप मचा रहा। दोनों प्रदेशों की पुलिस द्वारा सबसे पहले भोरे थाने के भानपुर में स्थित एक चिमनी पर छापेमारी की गयी। लेकिन, वहां पुलिस को कुछ नहीं मिला। उसी चिमनी के पास यूपी की सीमा में स्थित चिमनी पर छापेमारी करने पर वहां से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की गयी। साथ ही तीन लोगों की गिरफ्तार भी किया गया। जिन्हें यूपी पुलिस अपने साथ लेकर चली गयी। इसके बाद पुलिस टीम भगवानपुर पहुंची, जहां एक खेत से पांच लीटर चुलाई शराब बरामद की गई। उसके पास ही 50 लीटर कच्ची शराब भी मिली । जिसको नष्ट कर दिया गया। इसके अलावे भी दोनों प्रदेशों की पुलिस ने दर्जनभर जगहों पर छापेमारी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें