भोरे में मुखिया समर्थक व ग्रामीण भिड़े नौ घायल
स्थानीय प्रखंड की डूमर नरेंद्र पंचायत की मुखिया,उनके समर्थकों व ग्रामीणों के बीच बुधवार की रात को हुई मारपीट में मुखिया उनके पति सहित दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो...
स्थानीय प्रखंड की डूमर नरेंद्र पंचायत की मुखिया,उनके समर्थकों व ग्रामीणों के बीच बुधवार की रात को हुई मारपीट में मुखिया उनके पति सहित दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। घायल एक युवक की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए रेफरल अस्पताल भोरे के डॉक्टरों ने गोपालगंज रेफर कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। गांव में पुलिस गश्त लगा रही है। विवाद में मुखिया पुत्र सहित दोनों पक्षों के पंद्रह लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि गांव में स्थित सती माता के स्थान की कुछ जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने दखल कर लिया था। इसके बाद गांव के ही कुछ लोगों की शिकायत पर सीओ ने कुछ दिनों पहले अतिक्रमण हटवाया था। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। मारपीट की घटना को लेकर पहली प्राथमिकी डूमर नरेंद्र गांव के छोटेलाल सिंह के पुत्र बुलेट कुमार ने दर्ज कराते हुए कहा है कि बुधवार की देर शाम वह गांव के बगल से गुजर रही नहर के पास टहलने गया था। ठंड की वजह से गांव के ही एक व्यक्ति के दरवाजे पर जल रहे अलाव को तापने लगा। इसी दौरान पूर्व से घात लगाकर बैठे डूमर नरेंद्र पंचायत की मुखिया इशरावती देवी के पति सुरेंद्र मांझी अपने साथियों के साथ उसपर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में घटना की जानकारी लेने पहुंचे ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया गया, जिसमे गांव के गंगा विशुन सिंह को भी चोट लगी। बुलेट कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामले को लेकर उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर मुखिया पति सुरेंद्र मांझी, जंगीलाल महतो, बिगू गोंड, ललन मांझी, मुन्नी मांझी, छोटन मांझी, रामाश्रय महतो, बबलू मांझी व पंकज मांझी को नामजद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।