भोजपुरी कलाकारों ने की फिल्म सिटी बनाने की मांग
मांझागढ़ में भोजपुरी कलाकारों की हुई बैठकगों को सरकार के समक्ष रखने के लिए भोजपुरी कलाकार 27 अगस्त को पटना में महाबैठक करेगे। इसको लेकर मंगलवार को भोजपुरी कलाकारों की मांझा में बैठक हुई। बैठक के...
मांझागढ़ में भोजपुरी कलाकारों की हुई बैठक
पटना में आयोजित महाबैठक में होंगे शामिल
मांझागढ़ ,एक संवाददाता।
अपनी 10 सूत्री मांगों को सरकार के समक्ष रखने के लिए भोजपुरी कलाकार 27 अगस्त को पटना में महाबैठक करेगे। इसको लेकर मंगलवार को भोजपुरी कलाकारों की मांझा में बैठक हुई। बैठक के दौरान बिहार में फिल्म सिटी निर्माण, फिल्म को उद्योग का दर्जा दिलाने, फिल्म निर्माण और शूटिंग पर सब्सिडी, भोजपुरी गीतों और फिल्मों में व्याप्त अश्लीलता पर पाबंदी के लिए बिहार में सेंसर बोर्ड का गठन, सिनेमा एंव थियेटर से जुड़े कलाकारों के लिए बेहतर प्रशिक्षण प्रबंध जैसी 10 सूत्री मांग सरकार के सामने रखने का निर्णय लिया गया। बिहार सिनेमा एंव सांस्कृतिक समिति के राष्ट्रीय महासचिव व फिल्म निर्देशक धनंजय चौबे ने बताया कि कलाकारों को एकजुट रहने की जरूरत है। बैठक के दौरान प्रखंड कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें कृष्णा यादव ब्यास को संरक्षक तथा कामेश्वर शुक्ला को संरक्षक सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रखंड अध्यक्ष प्रेमनाथ शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष शर्मा एवं नगेन्द्र मांझी, सचिव प्रेम दिवाना, मुकूल साह को उपसचिव, संजय कुशवाहा सूचना मंत्री, मंगरू राम महामंत्री, मंजय राम मंत्री व वीरेन्द्र राय को संगठन मंत्री बनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।