श्रीकृष्ण की बाल लीला का प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रोता
फोटो: 34 भोरे में शुक्रवार की शाम को भागवत कथा सुनाती कथा याचिका भक्ति किरण शास्त्री

भोरे। एक संवाददाता । भोरे में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन शुक्रवार की शाम को विंध्याचल शक्ति साधना पीठ की संचालक व सुविख्यात कथावाचिका भक्ति किरण शास्त्री ने श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का सप्रसंग व्याख्या किया। उन्होंने श्री कृष्ण को जन्म के उपरांत उनकी बाल लीला, माखन चोरी, पूतना वध, गोवर्धन धारण, रासलीला आदि का मोहक वर्णन किया। इस दौरान ‘एक दिन ये भोले भंडारी बन के ब्रज की नारी... गीत पर उपस्थित श्रद्धालु श्रोता झूमने पर विवश हो गए। कार्यक्रम में सुविख्यात संत विश्वंभर दास जी महाराज द्वारा भागवत पारायण किया गया। कथा और पारायण के पूर्व मुख्य यजमान शंभू शरण द्विवेदी द्वारा व्यासपीठ व भागवत भगवान की विधिवत पूजन आरती की गई। मौके पर मुख्य रूप से शैलेंद्र शेखर मिश्र, भृगुनाथ शुक्ल, द्वारिका मिश्र, परेश सिंह, अग्रसेन दुबे, छांगुर मद्धेशिया, रवीश मिश्रा, अनिल मिश्रा, टीपू सिंह, शेषनाथ सिंह, रमेश मद्धेशिया, अंगद मद्धेशिया आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।