सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने का विरोध करने पर पीटा
दुस्साहस - नगर थाने के एकडेरवा गांव में हुई मारपीट में छह लोग हैं घायल - दोनों पक्ष से घायल लोगों का सदर अस्पताल में कराया गया...
नगर थाने के एकडेरवा गांव में सोशल मीडिया पर एक युवती का फोटो वायरल करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से हुई मारपीट में छह लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। एक पक्ष से घायल लोगों में प्रतिभा देवी, बिट्टू कुमार व गुड़िय कुमारी शामिल हैं। जबकि, दूसरे पक्ष से मनोज कुमार प्रसाद, कुणाल कुमार व प्रकाश कुमार यादव शामिल हैं। पहले पक्ष के लोगों का कहना है कि उनके घर की एक लड़की का फोटो दूसरे पक्ष के लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। इसका विरोध करने पर लाठी-डंडा व लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि पहले पक्ष के लोग झूठा आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट किए हैं। मारपीट के दौरान तलवार हमला करने का आरोप लगाया गया है। उधर, नगर थाने के पसरमा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में नैना देवी, चंदन प्रसाद, शत्रुघ्न कुमार, शिपू कुमार व राज किशोर प्रसाद शामिल हैं। इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा उचकागांव थाने के धूरन विरवट गांव में हुई मारपीट में बालदेव साह व टुनटुन साह घायल हो गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।