Hindi NewsBihar NewsGopalganj Newsbanjari maor par bick sawar tin logo ko truck ne rauda

बंजारी मोड़ पर ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, हालत गंभीर

शहर के बंजारी मोड़ के समीप शनिवार को एक ट्रक ने बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो...

हिन्दुस्तान टीम गोपालगंजSat, 1 Dec 2018 06:47 PM
share Share
Follow Us on

शहर के बंजारी मोड़ के समीप शनिवार को एक ट्रक ने बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में विश्वंभरपुर थाने के दुर्गमटिहनिया गांव के चन्द्रभूषण प्रसाद, उर्मिला देवी व शहर के बंजारी ब्रह्मस्थान के भूट्टी भगत की पत्नी सुकवारो देवी शामिल हैं। तीनों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि चन्द्रभूषण प्रसाद अपनी पत्नी उर्मिला देवी को इलाज कराने के लिए गोपालगंज लाए थे। गोपालगंज आने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल बंजारी ब्रह्मस्थान चला गया। वहां से अपनी सास व पत्नी को बाइक पर बैठाकर शहर की ओर रहा था। इस दौरान एक ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया। धक्का मारने के बाद ट्रक का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया। खबर लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें