Hindi NewsBihar NewsGopalganj Newsbalibal me baikunthpur ki tim ne bhatni ko haraya

वॉलीबॉल फाइनल प्रतियोगिता में बैकुंठपुर ने भटनी को हराया

प्रखंड के दिघवा दुबौली रेलवे परिसर में रविवार को वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में बैकुंठपुर (दिघवादुबौली) की टीम ने भटनी की टीम को पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा...

हिन्दुस्तान टीम गोपालगंजSun, 26 Aug 2018 06:55 PM
share Share
Follow Us on

प्रखंड के दिघवा दुबौली रेलवे परिसर में रविवार को वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में बैकुंठपुर (दिघवादुबौली) की टीम ने भटनी की टीम को पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। खेल का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। दो दिनों पूर्व से संचालित टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अपना खूब दमखम दिखाया। टॉस जीतकर भटनी की टीम प्रथम गेम बुरी तरह से पराजित हुई। इसके साथ ही साथ लगातार अन्य दो गेम भी बैकुंठपुर की टीम से हार गई। यहां दर्शकों के बीच बिहार व उत्तर प्रदेश के नाम पर भारी भीड़ देखते बनी। खेल का लुफ्त उठाते हुए लोगों ने खूब तालियां गड़गड़ाई। लोगों ने दिलचस्प मुकाबले में खिलाड़ियों का खूब उत्साह बढ़ाया। लगातार तीन गेम से जीतकर दिघवा दुबौली की टीम ने जो हैट्रिक लगाई, इसकी खूब सराहना हुई। खिलाड़ियों में दिघवा दुबौली के राजू, राजन, चुन्नू व अजय के अच्छे खेल प्रदर्शन का खूब सराहना हुआ। जबकि खेल का समापन पुरस्कार वितरण के साथ समारोह पूर्वक किया गया। विजेता व उपविजेता टीम को जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रीता देवी ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। मैच आयोजन में गुड्डू सिंह, मुकेश कुमार सिंह, सुरेश सिंह, प्रिंस कुमार, जितेंद्र कुमार पांडेय आदि की भूमिका रही। वहीं खेल आयोजन में रेफरी की भूमिका बादल घोष व साहब सिंह ने निभायी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें