Assembly Elections Preparations BLAs Appointment EVM FLC Process and Voter Awareness Campaign राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों की दी गई जानकारी , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsAssembly Elections Preparations BLAs Appointment EVM FLC Process and Voter Awareness Campaign

राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों की दी गई जानकारी

हथुआ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बीएलए-2 की नियुक्ति, प्रशिक्षण, और ईवीएम की जांच प्रक्रिया पर चर्चा की गई। 4 जून से ईवीएम की एफएलसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 13 May 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
 राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग के  निर्देशों की  दी गई जानकारी

बीएलए-2 की नियुक्ति और प्रशिक्षण पर बल, ईवीएम एफएलसी प्रक्रिया 4 जून से होगी कम मतदान क्षेत्रों में जागरूकता अभियान का आह्वान, चुनाव में भागीदारी की अपील फोटो संख्या 42 फोटो कैप्शन: मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा करते अवर निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय व अन्य हथुआ, एक संवाददाता। हथुआ अनुमंडल सभागार में मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय ने की।

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के अद्यतन निर्देशों से प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। इसमें मतदाता सूची के निर्माण, बीएलए-2 की नियुक्ति, उनके प्रशिक्षण, ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा की गई। राजनीतिक दलों से मतदाता सूची के अद्यतन में सक्रिय भूमिका निभाने और अपने बूथ लेवल एजेंटों को समुचित प्रशिक्षण दिलाने की अपील की गई। यह भी स्पष्ट किया गया कि ईवीएम की एफएलसी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और 4 जून से वेयरहाउस में मशीनों की जांच शुरू होगी। जिसमें दल अपने प्रतिनिधि भेज सकते हैं। कम मतदान वाले क्षेत्रों की पहचान कर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सभी दलों से सामूहिक प्रयास की अपील की गई। बैठक में हथुआ विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत कुल मतदाताओं की संख्या, महिला-पुरुष, ट्रांसजेंडर और दिव्यांग मतदाताओं की आंकड़ों की जानकारी भी साझा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।