महिला का शव घर पर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
गत शनिवार की देर शाम बिजली के करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई थी महिला गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज , बुधवार की रात झुलसी महिला की हुई...
फुलवरिया। एक संवाददाता
स्थानीय थाने के श्रीपुर ओपी के सोनगढ़वा गांव निवासी चौकीदार संतराज चौधरी की बहू कमलादेवी देवी(25 वर्ष) बीते शनिवार की देर शाम बिजली के करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गयी थी। उसका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गयी। गुरुवार को उसका शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सास बसंती देवी बहू का शव देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगी। ससुर भी बहू के मौत पर बेसुध पड़े हुए हैं। वहीं मृतका के पति व जख्मी सतेंद्र कुमार यादव अभी अस्पताल में ही अपना इलाज करवा रहे हैं। परिजनों द्वारा पत्नी की मौत की सूचना उन्हें नहीं दी गई है। परिजनों ने बताया कि 15 माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी और इन्हें तीन माह की बच्ची है। यहां बता दें कि गत शनिवार की देर शाम घर में लगे कूलर में आई खराबी को दूर करने के दौरान बिजली का करंट लगने से पति-पत्नी झुलस गए थे। दोनों जख्मी दंपती को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया था। मामले में हथुआ एसडीएम के निर्देश पर सीओ हेमंत कुमार झा ने गोरखपुर जाकर जख्मी महिला का बयान भी लिया था। वहीं उसकी मौत होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी। ओपी अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार सहनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल गोपालगंज में कराया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।