नाराज ऑटो चालकों ने की हड़ताल

उचकागांव। एक संवाददाता । मीरगंज शहर के शिव शक्ति चौक पर ऑटो चालकों ने टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में हड़ताल पर उतर आए। इससे मीरगंज हथुआ मोड़ से छाप, मटिहानी, बजरंग बाजार आदि स्थानों की तरफ जाने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 1 April 2021 08:10 PM
share Share

उचकागांव। एक संवाददाता । मीरगंज शहर के शिव शक्ति चौक पर ऑटो चालकों ने टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में हड़ताल पर उतर आए। इससे मीरगंज हथुआ मोड़ से छाप, मटिहानी, बजरंग बाजार आदि स्थानों की तरफ जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऑटो चालकों का कहना था कि पहले से उनसे तीस फीसदी से ज्यादा स्टैंड टैक्स मांगा जा रहा है। पहले उनके 30रुपए के हिसाब से स्टैंड टैक्स लिया जाता था पर अब उसे 40रुपए कर दिया गया है। इसके कारण उनमें और यात्रियों में भाड़े के नाम पर बकझक होने लगा है। शाम में सभी ऑटो चालकों ने प्रशासन से गुहार लगाए जाने का निर्णय लिया हड़ताल को समाप्त कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें