Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsAnganwadi Workers Protest Technical Issues and Demand Solutions in Kuchaykot

ऑनलाइन कार्य में आ रही दिक्कतों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने दिया धरना

सेविकाओं ने अपनी समस्याओं एवं मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सीडीपीओ को सौंपा खराब मोबाइल व रिचार्ज के लिए कम राशि मिलने संबंधी समस्याओं से कराया अवगत

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 20 April 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन कार्य में आ रही दिक्कतों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने दिया धरना

कुचायकोट। एक संवाददाता ऑनलाइन कार्यों में लगातार आ रही तकनीकी परेशानियों को लेकर रविवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। प्रदर्शन के बाद सेविकाओं ने अपनी समस्याओं और मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सीडीपीओ को सौंपा। सेविकाओं ने ज्ञापन में बताया है कि विभाग की ओर से वर्ष 2019 में जो मोबाइल फोन उपलब्ध कराए गए थे, वे अब खराब हो चुके हैं। अधिकांश सेविकाएं केवल 10वीं तक शिक्षित हैं। ऐसे में मोबाइल के माध्यम से पोषण ट्रैकर, एफआरएस और अन्य ऑनलाइन कार्य करना उनके लिए अत्यंत कठिन हो गया है। सेविकाओं ने यह भी बताया कि पोषक क्षेत्र के लाभार्थी ओटीपी साझा करने से इनकार कर देते हैं, क्योंकि उन्हें साइबर ठगी का डर रहता है। विभाग द्वारा निर्धारित ₹200 मासिक रिचार्ज राशि भी अपर्याप्त है। बाजार में न्यूनतम ₹349 का रिचार्ज उपलब्ध है। कई लाभार्थियों का आधार मोबाइल से लिंक नहीं बड़ी संख्या में लाभार्थियों के आधार मोबाइल से लिंक नहीं हैं। जिनके लिंक हैं, उनमें से कई के मोबाइल बंद हो चुके हैं। इस वजह से एफआरएस के माध्यम से टीएचआर (टेक होम राशन) का वितरण बाधित हो रहा है। कई बार लाभार्थी वितरण से वंचित हो जाते हैं, जिससे वे आंगनबाड़ी सेविकाओं से झगड़े और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। कुछ क्षेत्रों में बहुएं आंगनबाड़ी केंद्र तक आने से इनकार कर रही हैं, जिससे सेविकाओं की समस्याएं और बढ़ गई हैं। धरना प्रदर्शन में जिला महासचिव पंकज मिश्रा, अध्यक्ष अमलेश देवी, संगीता देवी, इंदु देवी, किरण देवी, सुशीला देवी, अंजली देवी, रजिया खातून, सरिता देवी, भागमणि देवी, रंजू कला देवी और सीमा देवी सहित बड़ी संख्या में सेविकाएं शामिल रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें