एंबुलेंस चालकों ने शुरू की हड़ताल ,बढ़ी मरीजों की परेशानी
- अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर शुरू की हड़तालबुलेंस चालकों ने सदर अस्पताल परिसर में धरना देकर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज उठायी। सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। हड़ताल की वजह से गंभीर मरीजों...
- अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर शुरू की हड़ताल - सदर अस्पताल परिसर में धरना देकर की नारेबाजी गोपालगंज,हमारे संवाददाता। अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर जिले के एंबुलेंस चालक शनिवार को हड़ताल पर चले गए। जिससे मरीज व तीमारदार परेशान रहे। एंबुलेंस चालकों ने सदर अस्पताल परिसर में धरना देकर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज उठायी। सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। हड़ताल की वजह से गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत हुई। करीब सात-आठ मरीजों को निजी वाहनों से अस्पताल लाया गया। एंबुलेंस चालक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि पिछली कंपनी ने उन्हें एक माह का वेतन नहीं दी। दूसरी कंपनी द्वारा पिछले दो माह नवम्बर व दिसम्बर से अब तक का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। कहा कि श्रम अधिनियम के तहत अति कुशल श्रमिक का वेतन भुगतान किया जाना चाहिए। सभी कर्मियों को 60 वर्ष तक की उम्र सीमा तक समायोजन होना चाहिए। कर्मियों, चालक व टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र व आईडीकार्ड दिए जाने की भी मांगें भी चालकों ने उठाई। कहा कि वेतन का समय-सीमा निर्धारित कर सैलरी स्लिप देने की मांग की भी अनदेखी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।