महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार
कोरोना का भय कराया गया महिला का अंतिम संस्कार भोरे। एक संवाददाता लंबे समय से बीमार चल रही एक महिला की मौत हो गई तो ग्रामीण अंतिम संस्कार में जाने से कतराने लगे। काफी मिन्नत के बाद भी कोई भी ग्रामीण...
भोरे। एक संवाददाता
लंबे समय से बीमार चल रही एक महिला की मौत हो गई तो ग्रामीण अंतिम संस्कार में जाने से कतराने लगे। काफी मिन्नत के बाद भी कोई भी ग्रामीण को कंधा देने के लिए आगे नहीं आया। बाद में स्थानीय मुखिया कुछ लोगों ने साथ पहुंचे और शव का दाह-संस्कार कराया। बताया जा रहा है कि भोरे थाने के बैरौना गांव की महिला के चार बेटे हैं । चारों रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। उसकी चार बहुएं हैं। कोरोना का पहला टीका लेने के कुछ दिन के बाद महिला की तबीयत खराब हो गई। सोमवार को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसकी बहुओं ने अंतिम संस्कार करने की गुहार ग्रामीणों से लगाई। लेकिन महिला की कोरोना से मौत हो जाने के संदेह में कोई भी ग्रामीण उसके दाह-संस्कार के लिए आगे नहीं आया। इसकी जानकारी होने पर मुखिया कमलेश प्रसाद के साथ ही स्थानीय सरपंच और सामाजिक कार्यकर्ता आगे आए और जेसीबी मंगाकर महिला का दाह संस्कार किया गया। मुखिया ने बताया कि महिला को कोरोना नहीं था। लेकिन ग्रामीण कोरोना के संदेह में महिला का शव छूने और दाह-संस्कार करने से कतरा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।