Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजAdministration removed encroachment from government land

सरकारी जमीन से प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

स्थानीय प्रखंड के कोटवा खास गांव में सरकारी जमीन पर वर्षों से किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने शुक्रवार को खाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 14 Feb 2020 06:42 PM
share Share

कटेया। स्थानीय प्रखंड के कोटवा खास गांव में सरकारी जमीन पर वर्षों से किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने शुक्रवार को खाली कराया। हाई कोर्ट के निर्देश पर कटेया सीओ के नेतृत्व में पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बताया जाता है कि प्रखंड के कोटवा खास गांव में जिला परिषद की जमीन पर चार लोग शर्मा प्रसाद की पत्नी बिजन्ती देवी, अर्जुन प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी, मोतीलाल यादव व शर्मा पटेल ने झोपड़ी आदि रखकर अतिक्रमण कर लिया था। मामले में पटना हाई कोर्ट में वाद चल रहा था। इसमें न्यायालय ने सीओ अफजल हुसैन को उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद जिला भू-अर्जन कार्यालय के अमीन द्वारा जमीन का पैमाइश करा कर अवैध कब्जा को हटाया गया। मौके पर बीडीओ राकेश कुमार चौबे, चकबंदी पदाधिकारी देवराज स्वामी कार्तिकेय, कटेया थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी, जिला परिषद गोपालगंज के अभियंता आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें