Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsAction Taken Against Headmasters for Not Creating Aadhar IDs in 94 Schools

युवा पेज..........94 सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों का कटा एक सप्ताह का वेतन

गोपालगंज में 94 सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों पर कार्रवाई की गई है, जिनका एक सप्ताह का वेतन काटा गया है। डीईओ योगेश कुमार ने निर्देश दिया है कि हेडमास्टर दो दिन के भीतर अपार आईडी बनाकर रिपोर्ट पेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 17 Jan 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on

अपार आईडी निर्माण नहीं करनेवाले स्कूलों के हेडमास्टरों पर हुई कार्रवाई डीईओ ने संबंधित हेडमास्टरों को दो दिन में कार्य पूरा करने का दिया निर्देश गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 12 प्रखंडों के 94 सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों के एक सप्ताह के वेतन की कटौती की गयी है। अपार आईडी निर्माण नहीं करनेवाले स्कूलों के हेडमास्टरों पर यह कार्रवाई की गयी है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने संबंधित हेडमास्टरों को पत्र भेजा है। जिसमें कहा है कि विभिन्न बैठकों के माध्यम सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के हेडमास्टरों को अपार आईडी निर्माण व यू-डायस पोर्टल पर 25 नवंबर 2024 तक छात्रों का प्रोगेशन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी। लेकिन, 94 स्कूलों द्वारा अपार आईडी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। यह काफी लापरवाही, कार्य में रूचि नहीं लेना, उदासीनता व वरीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना है। जबकि, राज्य कार्यालय के द्वारा दैनिक वीसी में इस कार्य को गंभीरता से लिया जा रहा है और समीक्षा की जा रही है। साथ ही दोषी कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया जाता है। इसलिए उक्त 94 हेडमास्टरों के एक सप्ताह के वेतन की कटौती की जाती है। निर्देश दिया जाता है कि दो दिन के अंदर सौ प्रतिशत छात्रों की अपार आईडी बनाते हुए रिपोर्ट देंगे। अन्यथा की स्थिति में अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। यहां बता दें कि बैकुंठपुर प्रखंड के पांच, बरौली के सात, भोरे 13, गोपालगंज के नौ, हथुआ के आठ, कटेया के चार, कुचायकोट के 11, मांझा के छह, पंचदेवरी के दो, फुलवरिया के 13, थावे के छह और विजयीपुर के 10 स्कूलों के हेडमास्टरों पर उक्त कार्रवाई की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें