Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsAbandoned Weather Station in Baikunthpur Lack of Maintenance Leads to Deterioration

वर्षों से बंद पड़ा है बैकुंठपुर का स्वचालित मौसम स्टेशन

बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय में चार वर्ष पूर्व स्थापित स्वचालित मौसम स्टेशन अब जंग खा रहा है और खरपतवार उग चुके हैं। स्थानीय लोगों को मौसम संबंधी जानकारी देने वाला यह स्टेशन पिछले कुछ समय से बंद पड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 30 Nov 2024 10:05 PM
share Share
Follow Us on

- चार वर्ष पूर्व मौसम संबंधी जानकारी देने के लिए बनाया गया था स्टेशन - देखरेख के अभाव में जंग खा रहे हैं उपकरण,परिसर में उगे हैं खरपतवार बैकुंठपुर। एक संवाददाता बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में चार वर्ष पूर्व बनाए गए स्वचालित मौसम स्टेशन शो पीस बना हुआ है। स्टेशन चालू होने के बाद स्थानीय लोगों को वर्षापात एवं मौसम से संबंधित जानकारी मिल रही थी। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से मौसम स्टेशन बंद पड़ा है। स्वचालित मौसम स्टेशन से किसी तरह की सूचना प्रखंड वासियों को नहीं मिल पा रही है। मौसम स्टेशन के संयंत्र जंग खा रहे हैं। मौसम स्टेशन परिसर में खरपतवार गए हैं। सरकारी स्तर पर प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में स्वचालित मौसम स्टेशन का निर्माण लाखों की लागत से किया गया था। लेकिन बैकुंठपुर में स्थापित मौसम स्टेशन अनदेखी का शिकार हो चुके हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने बताया कि स्वचालित मौसम स्टेशन के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। मेंटेनेंस के लिए संबंधित विभाग को लिखा जाएगा। ताकि मौसम स्टेशन काम कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें