Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजA challan of passengers traveling in Thawe without helmet and seat belt

थावे में बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के सफर करने वालों का कटा चालान

नए मोटर अधिनियम के तहत जिला परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मी शनिवार को सीवान-मीरगंज मुख्य सड़क पर नाकाबंदी कर वाहन जांच अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 7 Sep 2019 07:09 PM
share Share

नए मोटर अधिनियम के तहत जिला परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मी शनिवार को सीवान-मीरगंज मुख्य सड़क पर नाकाबंदी कर वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने वाले 22 , बिना सीट बेल्ट लगाए चरपहिया वाहन चलाने वाले 4 व बिना लाइसेंस बाइक चलाते दो नाबालिगों 26 हजार रुपए के जुर्माने की वसूली की गई। बिना लाइसेंस बाइक चला रहे दो नाबालिगों की बाइक को जब्त कर लिया गया। उनके अभिभावकों को नोटिस भेजा गया है। अभियान का नेतृत्व कर रहे एमवीआई विवेक कुमार ने बताया कि नए मोटर अधिनियम के तहत दोनों नाबालिगों के परिजनों से 25-25 हजार रुपए जुर्माने की वसूली की गई। परिवहन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सप्ताह में एक दिन शहर व अन्य दिनों में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें