Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंज98 Candidates File Nominations for PACS Elections in Baikunthpur

बैकुंठपुर में अंतिम दिन 98 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल

नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब की जाएगी नामांकन पत्रों की जांचमांकन को लेकर उमड़ी प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ बैकुंठपुर। एक संवाददाता बैकुंठपुर प्रखंड में पैक्स निर्वाचन के तहत चल रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 13 Nov 2024 10:46 PM
share Share

बैकुंठपुर। एक संवाददाता बैकुंठपुर प्रखंड में पैक्स निर्वाचन के तहत चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न पदों से 98 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पद से 41 लोगों ने अंतिम दिन नामांकन पर्चा दाखिल किया। जबकि पैक्स प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य पद के लिए 57 लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा । अंतिम दिन नामांकन पर दाखिल करने के लिए दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की भीड़ प्रखंड कार्यालय के समीप जमी रही। धर्मबारी पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए सुनीता देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। चमनपुरा पंचायत से निवर्तमान अध्यक्ष विनोद सिंह ने नामांकन दाखिल किया। हमीदपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए राजन कुमार ओझा, खैरा आजम पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिवेदी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। गम्हारी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए निर्मला देवी, रेवतिथ पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप कुमार, हकाम पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए ब्रजकिशोर सिंह, सीरसा मानपुर पैक्स से निलेश कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए नांमाकन पर्चा दाखिल किया। चिउटाहां पैक्स से नंदू राय, कतालपुर पंचायत से महम्मद अली इमाम, गम्हारी पैक्स से सुभाष यादव ने नामांकन पर पर्चा अखिल किया। वहीं मंगलवार को खैरा आजम पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए अमरेंद्र किशोर त्रिवेदी व सिरसा मानपुर पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष सजावल सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। बीडीओ ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद पत्रों की जांच की जाएगी। सिधवलिया प्रखंड में अध्यक्ष पद के लिए 12 सहित 43 ने किया नामांकन सिधवलिया, एक संवाददाता। सिधवलिया प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन सड़क से लेकर प्रखंड कार्यालय के गेट के पास तक भीड़ रही। नामांकन दाखिला के अंतिम दिन बुधवार को बारह पैक्सों के लिए 43 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष और कार्यकारिणी पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जबकि 31 लोगों ने कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि बुचिया पैक्स से पूर्व अध्यक्ष पद के पूर्व अध्यक्ष मोहन पांडेय, काशी टेंगराही से दीनानाथ सिंह, कुशहर से अजय सिंह सहित 12 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिला किया। पर्चा दाखिल करने के लिए कई अभ्यर्थी बैंड बाजा, गाड़ी, घोड़े और सैकड़ो समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे। 12 पैक्सों के लिए कुल 111 नामांकन पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार से शुरू हुआ नामांकन पर्चा दाखिल का काम बुधवार को समाप्त हो गया। तीन दिनों में सिधवलिया प्रखंड के 12 पैक्सों के लिए कुल 111 अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए हैं। जिसमें 45 पर्चे अध्यक्ष पद के लिए और 66 पर्चे कार्यकारिणी के लिए दाखिल किया गया है। परसौनी से अध्यक्ष पद के लिए महज एक नामांकन बैकुंठपुर। प्रखंड के परसौनी पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तक महज एक ही नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है। निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष महाराणा प्रताप सिंह ने 11 नवंबर को पहले दिन नामांकन पर्चा दाखिल किया था। 12 नवंबर एवं 13 नवंबर को परसौनी पैक्स से एक भी नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने बताया कि परसौनी पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष महाराणा प्रताप सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें