Hindi NewsBihar NewsGopalganj News964 Liters of Foreign Liquor Seized Two Smugglers Arrested at UP-Bihar Border

964 लीटर शराब के साथ पिकअप वैन जब्त, दो धराए

संख्या 68 कैप्शन- भागीपट्टी जांच चौकी से पकड़ी गई शराब व तस्कर के साथ उत्पाद विभाग की टीम गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिला उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को यूपी-बिहार सीमा के भागीपट्टी जांच चौकी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 11 Jan 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
964 लीटर शराब के साथ पिकअप वैन जब्त, दो धराए

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिला उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को यूपी-बिहार सीमा के भागीपट्टी जांच चौकी के पास वाहन जांच के दौरान 964 लीटर विदेशी शराब के साथ एक पिकअप वैन को जब्त किया। इस दौरान दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया, जिन्हें उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पकड़े गए तस्कर पंजाब के लुधियाना जिले के तिब्बा रोड थाने के रहने वाले हैं। उनके नाम जोधेवाल बस्ती निवासी सन्नी कुमार और मालखरी गांव निवासी समीर बताया जाता है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे पिकअप वैन के जरिए पंजाब से शराब लेकर आए थे और इसे बिहार में खपाने की योजना थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें