Hindi NewsBihar NewsGopalganj News75 Attendance Students Mandated to Link Bank Accounts with Aadhaar for Government Benefits

बैंक खाते आधार से जुड़ने पर ही छात्रों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को बैंक खाता से आधार को जोड़ने का निर्देशयोजना के लिए मिलती है राशि 300 रुपए दी जाती है किशोरी स्वास्थ्य के लिए पंचदेवरी, एक संवाददाता । जिले की सरकारी विद्यालयों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 17 Jan 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on

75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को बैंक खाता से आधार को जोड़ने का निर्देश सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जिला शिक्षा विभाग ने भेजा पत्र इंफो 1500 साइकिल योजना के लिए मिलती है राशि 300 रुपए दी जाती है किशोरी स्वास्थ्य के लिए पंचदेवरी, एक संवाददाता । जिले की सरकारी विद्यालयों में वर्ग 01-12वीं तक में अध्ययनरत 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को बैंक खाता से आधार सीडिंग कराने का निर्देश दिया गया है। आधार सीडिंग नहीं होने पर बच्चे योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं। ऐसे में विभाग ने सभी लाभुक बच्चों को अपने बैंक खाता की जांच कराते हुए आधार सीडिंग कराने का निर्देश दिया है। ताकि लाभुक बच्चे योजना के लाभ से वंचित न हों। 75 फीसदी उपस्थिति के आधार पर बच्चों को मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सह डीबीटी नोडल अधिकारी ने संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया है। निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा विभाग ने जिले की सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्य माध्यमिक एवं अनुदानित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखकर आधार सीडिंग कराने का निर्देश दिया है। बता दें कि वर्ग 01-12वीं के छात्रों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इस वर्ष से ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से मिलेगा। इसके पूर्व योजना का लाभ मेधासॉफ्ट पोर्टल के माध्यम दिया जाता था। इस वर्ष बच्चों की 75 फीसदी उपस्थिति के अधार पर पिछले माह ई-शिक्षाकोष पर सूची मांगी मांगी गई थी। ई-शिक्षा कोष पर दिए गए उपस्थिति के आंकड़ों से बैंक खाते का सत्यापन राज्यस्तर पर किया गया। जिसके बाद यह मामला सामने आया है कि बहुत सारे बच्चों का बैंक खाता उनके आधार से सीडिंग नहीं है। आधार सीडिंग के बाद ही विभाग बच्चों के बैंक खाते में योजना की राशि भेजी जाएगी। बताया जाता है कि वर्ग 9-12 तक के छात्रों को ड्रेस के लिए 1500, साइकिल योजना के लिए तीन हजार, किशोरी स्वास्थ्य के लिए 300 रुपए दिये जाते हैं। वहीं वर्ग 1-8 तक के कक्षा में अध्ययनरत बालक और बालिका को पोशाक की राशि अलग-अलग वर्ग के लिए 400 से 700 रुपए तक की राशि दी जाती है। साथ ही कक्षा 1-12 वीं तक के छात्रों को अलग-अलग वर्गों के लिए स्कॉलरशिप के माध्यम से भी राशि दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें